Jaunpur News:भूमिधरी जमीन में ग्राम प्रधानपति व हल्का लेखपाल द्वारा जबरन लगवाया गया खड़ंजा
जौनपुर।मुफ्तीगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत घुरहूपुर के राजस्व गांव कटका में गांव निवासी प्रमोद मिश्रा राकेश मिश्रा कल्पनाथ राम गौरीशंकर चौरसिया व तौहीद की भूमिधरी जमीन में मानक से अधिक चौड़ा खड़ंजा ग्राम प्रधान पति प्यारे लाल व हल्का लेखपाल द्वारा जबरन लगा दिया गया तथा रामबचन मौर्य हरदेव मौर्य व राम अकबाल मौर्य के खेत में जबरन खड़ंजा लगाने का प्रयास किया जा रहा है।ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी केराकत तथा मुख्यविकासधिकारी से उक्त खड़ंजे को राजस्व अभिलेख में दर्ज चौड़ाई के अनुरूप लगाने की गुहार लगाई।
जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज अस्मिता सेन को मौके पे जाकर सत्यापन के लिए निर्देशित किया।मुख्यविकासधिकारी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया निरीक्षण में ग्रामीणों का आरोप सही पाए जाने पर उक्त खड़ंजे के निर्माण पर रोक लगा दिया है।
इस मामले में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधानपति परिषदीय विद्यालय में अध्यापक भी जांच के दौरान प्रधान पति और लेखपाल की दबंगई भी सामने आई है और उक्त खड़ंजे के निर्माण का मास्टर रोल कैंसिल कर दिया गया है ।खड़ंजे के निर्माण के भुक्तान को पंचायत निधि या मनरेगा के माध्यम से रोक लगा दी गई है।