रामपुर में घरों में उतरा बिजली का करंट, एक युवक की मौत,लाखो का उपकरण जला
जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के विजय गिरी पोखरा गांव के पांडेय बस्ती में अचानक हाई टेंशन बिजली का करंट घरों में दौड़ जाने से उपभोक्ताओं का लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गया वहीं एक युवक घर का बत्ती बंद करते समय चिपक जाने से दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल परिजनों ने शव को दाह संस्कार के लिए मणिकर्णिका घाट वाराणसी ले गए हैं।
विजयगिरी पोखरा गांव में बुधवार की सुबह 8:30 पांडेय बस्ती के तमाम घरों में हाई टेंशन विद्युत करंट अचानक दौड़ने लगा देखते ही देखते बिजली से चलने वाले उपकरण अचानक चालू होकर धूं-धूं कर जलने लगा जब तक लोगों को समझ में आती तब तक इलेक्ट्रॉनिक अथवा इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर खराब हो चुका था। इसी दौरान गांव के ही अनिल पांडेय का पुत्र सूरज पांडेय अपने घर के अंदर देखा कि स्टेबलाइजर से धुंआ निकल रहा है जिसे बंद करने के लिए घर के मेन स्विच को बंद करने पहुंचा, अभी मेन स्विच पर हाथ लगाया ही था कि हाई टेंशन वोल्टेज ने उसे अपनी तरफ खींच कर चिपका लिया। इसके बाद वह धूं-धूं कर जलते हुए मौके पर ही मौत हो गई। परिजन घर में विद्युत करंट तेजी से दौड़ने की खबर सूरज को देना चाहा और जब सूरज के पास पहुंचे देखा कि उसकी स्विच में चिपक कर मौत हो चुकी है, फिर भी संतुष्टि के लिए उसे भदोही स्थित एक चिकित्सालय पर लेकर जहां डॉक्टर ने उसकी मौत होना बताया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूरज अपने पिता का एकलौता पुत्र था उसके दो साल का बेटा सिद्धार्थ और पत्नी रुचि है। गांव में दर्जनों घरों की इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर राख हो चुके हैं।