- रामपुर में नवनिर्मित दो पुलिस बूथ का अपर पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन
- विजय गिरि पोखरा और पचवल में नवनिर्मित पुलिस बूथ का हुआ उद्धघाटन
Jaunpur : रामपुर थाना क्षेत्र की विजय गिरि पोखरा गांव में विजय गिरी और भदोही जनपद के करियाव गांव को जोड़ने वाली सड़क पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन नवागत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। इसके तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक जौनपुर के नाम से लगा शिलापट्ट का पर्दा उठाकर पुलिस बूथ का शुभारंभ कराया।

रामपुर प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने सभी के प्रति आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि बूथ पर 24 घन्टे पुलिसकर्मी उपलब्ध रहेंगे प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रामपुर में चार पुलिस बुथ का निर्माण कराया जा रहा है जिससे क्षेत्र में होने वाली कोई भी घटना दुर्घटना में पुलिस तत्काल मदद हेतु पहुँच सकेगी।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक, सिधवन चौकी प्रभारी अजय कुमार शर्मा,जिला पंचायत भावी प्रत्याशी राज यादव कैलाश दुबे, अशोक शर्मा, दिनेश कुमार तिवारी, रामपुर थाने के सब इंस्पेक्टर माया शंकर दुबे, महगू राम यादव चौकी इंचार्ज गोपालापुर, रामानुज मिश्रा, रामाश्रय कुशवाहा, बाबूराम बिन्द, संतोष सिंह, हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध सिंह, त्रिलोकी सिंह, राम सिया, सूरज, कौशल सिंह, महिला कांस्टेबल प्रियम सिंह पूजा समेत तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।