Jaunpur News:रामपुर में नवनिर्मित दो पुलिस बूथ का अपर पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

  • रामपुर में नवनिर्मित दो पुलिस बूथ का अपर पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन
  • विजय गिरि पोखरा और पचवल में नवनिर्मित पुलिस बूथ का हुआ उद्धघाटन

Jaunpur : रामपुर थाना क्षेत्र की विजय गिरि पोखरा गांव में विजय गिरी और भदोही जनपद के करियाव गांव को जोड़ने वाली सड़क पर नवनिर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन नवागत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। इसके तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक जौनपुर के नाम से लगा शिलापट्ट का पर्दा उठाकर पुलिस बूथ का शुभारंभ कराया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने कहा कि यह पुलिस बूथ जरूर बनाया गया है लेकिन निकट भविष्य में इसके क्षेत्रफल को देखते हुए शीघ्र ही पुलिस चौकी का रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस बूथ को बनाने का आशय इस क्षेत्र में बूथ से महज थोड़ी दूर पर भदोही जनपद पड़ता है सरहदी क्षेत्र होने के कारण अपराध और लूट की घटनाएं अत्यधिक होती थी। ग्रामीणों की माना जाए तो यहां दिन में ही लूट हो जाती थी जिसके कारण इसकी स्थापना जरूरी थी। आज इस क्षेत्र वासियों की मंशा पूरी हुई। इस पुलिस बूथ को बनाने में रामपुर के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार यादव की सराहना ग्रामीणों ने अपर पुलिस अधीक्षक से किया। ग्रामीणों ने बताया कि दिन रात एक करके पुलिस बुथ की स्थापना करने में हेड कांस्टेबल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसी क्रम में रामपुर थाना क्षेत्र के पचवल में भी नवनिर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन फीता काटकर अपर पुलिस अधीक्षक ने किया

रामपुर प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने सभी के प्रति आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि बूथ पर 24 घन्टे पुलिसकर्मी उपलब्ध रहेंगे प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रामपुर में चार पुलिस बुथ का निर्माण कराया जा रहा है जिससे क्षेत्र में होने वाली कोई भी घटना दुर्घटना में पुलिस तत्काल मदद हेतु पहुँच सकेगी।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक, सिधवन चौकी प्रभारी अजय कुमार शर्मा,जिला पंचायत भावी प्रत्याशी राज यादव कैलाश दुबे, अशोक शर्मा, दिनेश कुमार तिवारी, रामपुर थाने के सब इंस्पेक्टर माया शंकर दुबे, महगू राम यादव चौकी इंचार्ज गोपालापुर, रामानुज मिश्रा, रामाश्रय कुशवाहा, बाबूराम बिन्द, संतोष सिंह, हेड कांस्टेबल अनिरुद्ध सिंह, त्रिलोकी सिंह, राम सिया, सूरज, कौशल सिंह, महिला कांस्टेबल प्रियम सिंह पूजा समेत तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Hot this week

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में योग शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ...

Jaunpur News:सात घंटे बाधित रहेगी विद्युत उपकेंद्र जलालपुर और सेहमलपुर की लाइन

Jaunpur News:सात घंटे बाधित रहेगी विद्युत उपकेंद्र जलालपुर और...

Topics

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में योग शिविर का हुआ आयोजन

जौनपुर:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वाल्थर डिग्री कॉलेज रामपुर में...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन-

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ...

Jaunpur News:सात घंटे बाधित रहेगी विद्युत उपकेंद्र जलालपुर और सेहमलपुर की लाइन

Jaunpur News:सात घंटे बाधित रहेगी विद्युत उपकेंद्र जलालपुर और...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!