विकसित भारत संकल्प सभा का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर,—-क्षेत्र के दरवेशपुर स्थित जेबी ग्रीन रिसॉर्ट में भाजपा मण्डल जलालपुर की ओर से आयोजित विकसित भारत संकल्प सभा में मुख्य अतिथि जफराबाद के पूर्व विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार के 11 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से 44 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित किए गए, जिससे भ्रष्टाचार में कमी आई।पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान किया गया।आयुष्मान भारत के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी गईं।उज्ज्वला योजना से 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिले।धारा 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, और नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसे कदमों से सांस्कृतिक पुनर्जागरण और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला।
कार्यक्रम कीअध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष पंकज सिंह ने एवं संचालन रणविजय सिंह ने किया।
इस अवसर पर जटाशंकर सिंह, सुदर्शन सिंह ,पवन गुप्ता पिंटू,,नागेन्द्र सिंह,विनय सिंह,रामलाल मौर्या,शिवाजी सरोज,प्रभात पांडेय,वैशाली मिश्रा,सुशील निषाद,ललितमोहन, मुगना देवी,आरती आदि उपस्थित रहे।