विद्यालय पर समर कैंप का हुआ आयोजन —
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुकुडीपुर पर शासन के आदेश के क्रम में दिनांक 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन किया गया । समर कैंप में प्रतिदिन योग , आसन( पद्मासन ,वृक्षासन,हलासन , त्रिकोणासन,गरुड़ आसान,धनुरासन चक्रासन,सर्वांगासन,सिंहासन ,मकरासन,शवासन)व्यायाम,प्राणायाम (भस्त्रिका, कपालभाती,अनुलोम विलोम,भ्रामरी, उद्गीथ)पी टी,सूर्य नमस्कार के 12 स्टेप,आदि गतिविधियों के साथ-साथ क्राफ्ट कार्य,मिट्टी कार्य,कंप्यूटर की जानकारी , साइबर सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, स्मार्ट क्लास चित्रकारी ,पेंटिंग, मॉडल, गायन,लोकनृत्य ,नृत्य, लोक गायन वादन ,समूहगान गतिविधियों का आयोजन किया गया. ।बच्चों के अभिभावकों से सहमति लेकर कैंप चलाया गया. बच्चों ने बड़े उत्साह से सहभाग किया. ।विद्यालय प्रतिदिन 7 बजे खुलता और 10 बजे तक कैंप का संचालन होता था ।बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन के अंतर्गत खीरा तरबूज ग्लूकोज़ बिस्कुट,बादाम पट्टी आदि की व्यवस्था की गयी.। खण्ड विकास अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया । कैम्प का संचालन प्रधानाध्यापक डॉक्टर गिरीश कुमार सिंह की देख -रेख में शिक्षामित्र प्रदीप कुमार यादव और विजय लक्ष्मी ने समर कैंप का संचालन किया. शिवसागर ने अपना पूरा योगदान दिया.।
समर कैंप एक नया अनुभव रहा लेकिन काफी रोचक और प्रेरणादायी रहा.।