- विद्यालय में ही प्रधानाध्यापक की हुई मौत,शोक की लहर
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- ब्लॉक के लोकप्रिय शिक्षक डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार मौर्य उम्र लगभग 51 वर्ष का मंगलवार को विद्यालय में ही आकस्मिक निधन हो गया. । डॉ वीरेंद्र बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक विद्यालय बहरिया का पुरा पर प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे.। जब उनको हार्ट अटैक आया उस समय विद्यालयी कार्य निपटा रहे थे. । इनके पिता बंश राज मौर्य अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक थे ।
इनके दो बेटे और एक पुत्री है जो शिक्षिका है.। पूरे परिवार का रो – रो कर बुरा हाल है .डॉ वीरेंद्र के घर शोक सम्वेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा. उनके निधन से सभी स्तब्ध हैं.।