सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं हुए सम्मानित
Jaunpur:मुंगराबादशाहपुर सिटी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इन्टरमीडिएट व हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में विधालय उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत के ऊपर पाने वाले इंटरमीडिएट छात्रों में माही गुप्ता प्रथम, रिद्धिमा दुबे द्वितीय, शाशि पांडेय व गरिमा केशरी तृतीय स्थान तथा हाई स्कूल में अर्पिता प्रथम, पवन मौर्या व सौरभ यादव द्वितीय, एवं विकास पांडेय,स्पृहा यादव व हर्षिता पांडेय ने विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रबन्धक आलोक गुप्ता, प्रधानाचार्य रमेश चंद मिश्रा व वाइस प्रिंसिपल शिव चन्द्र तिवारी ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मुंह मीठा कराकर प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, शिक्षकों के प्रदर्शन व सभी अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। सम्मानित हुए छात्रों ने भी अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के के अनुशासित वातावरण और नियमित पढ़ाई व शिक्षकों के निर्देशन को दिया। इस अवसर पर अभिषेक तिवारी, सुशील पांडेय, आनंद चौहान, इंद्रजीत यादव, रमेश पटेल, प्रज्ञा सिंह, शुभा मिश्रा, प्रगति सिंह, राहुल सिंह, प्रभात मिश्रा, मृदुला सिंह व रंजीत गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।