Jaunpur News:बयालसी महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने प्रेस वार्ता कर पौने 6 करोड़ के घोटाले को किया उजागर 

बयालसी महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने प्रेस वार्ता कर पौने 6 करोड़ के घोटाले को किया उजागर

कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन करने की दी चेतावनी —

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- क्षेत्र के बयालसी महाविद्यालय जलालपुर में हुए 5 करोड़ 79 लाख 75 हजार 872 रुपए का घोटाला सामने आया है।जिसको लेकर बयालसी महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने रविवार को मथुरा सिंह सभागार में प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी।संघर्ष समिति के संयोजक अमोद सिंह रिंकू ने कहा कि इस महाविद्यालय की स्थापना होने के बाद जनपद में स्थापित हुए अन्य महाविद्यालय निरंतर विकास करते चले गए लेकिन यह कालेज विकास की दौड़ में काफी पीछे छूट गया है। यहां 70 प्रतिशत छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती है लेकिन उनके लिए ढंग का एक भी शौचालय नहीं है।पुराना शौचालय जर्जर और उपयोग करने लायक नहीं है। कालेज परिसर में लगभग 25 फलदार वृक्ष लगे थे जिसे प्रबंध तंत्र ने कटवा दिया ।
संघर्ष समिति के सदस्य पूर्व विधायक डा.हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि 2014 से डॉ.विजय प्रताप सिंह प्रबंधक बने हैं तब से कालेज में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है।विकास के नाम पर एक ईट तक नहीं रखी गई है।उन्होंने अपने परिवार और रिश्तेदारों को प्रबंध समिति में रखकर मनमाने ढंग से भ्रष्टाचार कर रहे है।उन्होंने कहा कि कालेज की प्राचार्या डॉ.अलकेश्वरी सिंह की शिकायत पर जांच हुई तो 5करोड़ 79लाख 75हजार 872रुपया का घोटाला सामने आया है।जिसके लिए 11जून2025को प्रबंध समिति के विरुद्ध धारा 57 के तहत शासन से नोटिस जारी हुई है।नोटिस का जवाब 15 दिन में नहीं मिलने पर धारा 58 के तहत कार्यवाही होगी।बयालसी महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति ने मांग किया है कि जब तक शासन की तरफ से धारा 57 व 58 की कार्यवाही प्रचलन में है तब तक विजय प्रताप सिंह एवं चंदा सिंह के प्रबंध समिति का अनुमोदन निलंबित रखा जाय और एकल संचालन लागू रहे। तथा कालेज परिसर में प्रबंध समिति का प्रवेश वर्जित किया जाय।अन्यथा क्षेत्रीय जनता धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
बयालसी पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ अलकेश्वरी सिंह ने बताया कि भ्रष्टाचारीयों का साथ न देने के कारण मुझे दो बार सस्पेंड होना पड़ा । न्याय के लिए मुझे हाईकोर्ट जाना पड़ा । उन्होंने कहा कि जब तक मैं हूं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती रहूंगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भ्रष्टाचार ख़त्म होगा और न्याय मिलेगा। अब वह दिन दूर नहीं है ।

Hot this week

Jaunpur News : कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में सरस्वती पूजन के बाद हुआ शुभारंभ 

Jaunpur News : कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में सरस्वती...

Jaunpur : कुशल व्यक्तित्व के धनी थे आशाराम :पचोखर में पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

कुशल व्यक्तित्व के धनी थे आशाराम :पचोखर में पुण्यतिथि...

Jaunpur News : शिक्षा मित्र के सेवानिवृत्त पर फूल मालाओं से लादकर साथियों ने दी विदाई

 शिक्षा मित्र के सेवानिवृत्त पर फूल मालाओं से...

Jaunpur News :इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने वाले 10 अभियुक्त गिरफ्तार

इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने वाले 10...

Topics

Jaunpur News:बीडियो ने दियाँवा गांव का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Jaunpur News:बीडियो ने दियाँवा गांव का किया निरीक्षण, दिए...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!