Jaunpur News:बीडियो ने दियाँवा गांव का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Jaunpur News:बीडियो ने दियाँवा गांव का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

रिपोर्ट-निशांत सिंह

बरसठी | स्थानीय विकास खंड के दियाँवा गांव में गुरुवार को खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय और नव चयनित अमृत सरोवर स्थल का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


निरीक्षण की शुरुआत ग्राम में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र से हुई, जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। खंड विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि यह भवन विधिवत रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हस्तांतरित कर दिया गया है। उन्होंने कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि वह शीघ्र बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करें और नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन प्रारंभ करें, ताकि बच्चों को समय पर पोषण एवं प्रारंभिक शिक्षा का लाभ मिल सके। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय खुला मिला, शिक्षक उपस्थित थे और बच्चों की उपस्थिति भी संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने विद्यालय भवन में कुछ कमियों को भी चिन्हित किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अभी तक फर्श पर टाइल्स नहीं लगी हैं और बच्चों के बैठने के लिए बेंचों की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि इन आवश्यकताओं की पूर्ति शीघ्र करवाई जाए, जिससे बच्चों को एक बेहतर और सम्मानजनक शैक्षिक वातावरण प्राप्त हो सके।

वही नव चयनित अमृत सरोवर स्थल का भी निरीक्षण किया, जहां बंधे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने तकनीकी सहायक और ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए। साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों को सरोवर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक करने की बात कही, ताकि प्राकृतिक सौंदर्य भी सुरक्षित रह सके।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों को पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी किया गया।

बच्चों में पढ़ाई को लेकर उत्साह देखा गया। इस अवसर पर बीडीओ ने ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देशित किया कि बच्चों की शिक्षा, पोषण और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाएं।

निरीक्षण के दौरान तकनीकी सहायक एच.पी. सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Hot this week

Jaunpur News : कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में सरस्वती पूजन के बाद हुआ शुभारंभ 

Jaunpur News : कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में सरस्वती...

Jaunpur : कुशल व्यक्तित्व के धनी थे आशाराम :पचोखर में पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

कुशल व्यक्तित्व के धनी थे आशाराम :पचोखर में पुण्यतिथि...

Jaunpur News : शिक्षा मित्र के सेवानिवृत्त पर फूल मालाओं से लादकर साथियों ने दी विदाई

 शिक्षा मित्र के सेवानिवृत्त पर फूल मालाओं से...

Jaunpur News :इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने वाले 10 अभियुक्त गिरफ्तार

इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने वाले 10...

Topics

Jaunpur News:हर घर में दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा’ – डॉ0 गोरखनाथ पटेल

स्कूल चलो अभियान और पौधरोपण व स्वच्छता जागरूकता अभियान...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!