Jaunpur Newsस्कूल मर्जर के खिलाफ शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा द्वारा विद्यालय मर्जर (विलय) का विरोध प्रदर्शन कर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देश पर संयोजक संजय कुमार सिंह , साजेश सिंह , कमलेश कुमार सिंह व सह संयोजक सत्य प्रकाश मिश्र तथा संघ के पदाधिकारियों द्वारा युवा खेल व कल्याण राज्य मंत्री गिरीशचन्द्र यादव, सांसद जौनपुर , बाबूसिंह कुशवाहा , सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज, विधायक केराकत तुफानी सरोज व पूर्व विधायक जफराबाद डा . हरेंद्र प्रसाद सिंह को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।
संयोजक संजय कुमार सिंह ने कहा कि आदेश वापस नहीं लिया गया तों शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने पर मजबूर होगा। कमलेश सिंह ने कहा कि जिस कमी से बच्चों की संख्या घट रही है उसे सरकार द्वारा छिपाया जा रहा है।सह संयोजक सत्य प्रकाश मिश्र ने कहा स्कूल देश की धरोहर है। परिषदीय स्कूल के पास प्राईवेट स्कूलों को मान्यता दिया जाना छात्र संख्या घटने का मुख्य कारण है ।और दूसरा कारण परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी है । यही कारण है जिसकी वजह से बच्चों की संख्या लगातार घटती जा रही है।अन्य वक्ताओं ने अवगत कराया कि विद्यालय मर्जर(विलय) शासन प्रशासन द्वारा जल्दबाजी में लिया गया निर्णय है। इस निर्णय से गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने छात्र/छात्राओं के हित को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया गया।
।इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक शोभनाथ यादव, रवि प्रकाश सिंह , दिनेश दुबे, राजेश कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, अरुणेश चंद्र मिश्र ,राजेश सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।