Jaunpur News: बैठक में बयालसी महाविद्यालय के विकास पर हुई चर्चा
रिपोर्ट- मनोज कुमार सिंह
जलालपुर।— क्षेत्र के बयालसी महाविद्यालय में रविवार को शैक्षणिक समिति व प्रबंध समिति की बैठक महाविद्यालय परिसर में सुजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में आमंत्रित सदस्य के रूप में समिति के संरक्षक डॉ.विजय प्रताप सिंह ने महाविद्यालय के विकास को लेकर चर्चा किया।और कहा कि यह बैठक कमरा नंबर चार में होनी थी जिसे प्राचार्य ने नहीं खोला है इस लिए महाविद्यालय के पोर्टिको में टेंट से कुर्सी टेबल मंगाकर बैठक की गई।सचिव प्रबंध समिति चंदा सिंह ने कहा कि प्रबंध समिति,प्राचार्य,शिक्षकों और कर्मचारियों के सहयोग से महाविद्यालय के विकास के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगी।और हर संभव प्रयास करेंगी जिससे महाविद्यालय और छात्र छात्राओं का हित हो।बैठक में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ .अलकेश्वरी सिंह के विरुद्ध जांच आख्या स्वीकृत किया गया और शोकाल नोटिस हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।इस संबंध में प्राचार्य डॉ .अलकेश्वरी सिंह ने कहा कि बैठक की सूचना 5जून को अज्ञात नंबर के वॉट्सएप से मिली उसी डेट में वॉट्सएप से हमने प्राचार्य आफिस में बैठक करने का निवेदन किया था।और तृतीय,चतुर्थ वर्ग की छुट्टी कैंसिल कर बैठक में उपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया है।कक्ष संख्या चार खुला है और हम आफिस में बैठकर इंतजार करती रही हमें बैठक में नहीं बुलाया गया है।बैठक में अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह,उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह,सचिव चंदा सिंह, सहायक सचिव शचींद्र कुमार सिंह, संपरीक्षक मोहित कुमार यादव,कोषाध्यक्ष हिरन यादव,सदस्य अशोक सिंह,वंश नारायण पाण्डेय,रामसागर सिंह,मनोज कुमार सिंह,दीपक कुमार सिंह मौजूद रहे।