Jaunpur News:25 मई के बाद अपंजीकृत अस्पतालों पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी

Jaunpur News:25 मई के बाद अपंजीकृत अस्पतालों पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी

जौनपुर, कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान, सैम बच्चों की पहचान, तथा रोगियों की जांच आदि की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों को मूलभूत सुविधाएं, फायर एनओसी, और नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) के अनुरूप सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी को स्वास्थ्य संबंधी निर्माण कार्यों की समीक्षा करने को कहा गया।

हीटवेव के मद्देनजर अस्पतालों को ओआरएस वितरण हेतु विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। सभी एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रों में बिना पंजीकरण के संचालित अस्पतालों या चिकित्सकों पर एफआईआर दर्ज कराएं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि 25 मई के बाद अपंजीकृत अस्पतालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उपजिलाधिकारी, आयुष चिकित्सक, एमओआईसी और थाना अध्यक्ष की संयुक्त टीमें गठित की जाएंगी। साथ ही, उन्होंने uphealth.in पोर्टल पर तीन दिन के भीतर पंजीकरण आवेदन करने का निर्देश दिया।

आयुष्मान भारत योजना के तहत इंपैनल्ड अस्पतालों को निर्देशित किया गया कि कार्डधारकों को सभी चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। यदि कोई अस्पताल इस निर्देश का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सिद्धार्थ हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्डधारी मरीज को सुविधा न मिलने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मरीज को इलाज व पैसे की वापसी सुनिश्चित कराई।

अंत में, सीएचसी और पीएचसी परिसरों में वृक्षारोपण के निर्देश भी दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Hot this week

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल प्रभारी

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी...

जाको राखे साइयां….मार सकै ना कोय….चमत्‍कार में आप भी करेंगे ‘विश्‍वास’

जाको राखे साइयां....मार सकै ना कोय....चमत्‍कार में आप भी...

Jaunpur : शाहगंज इकाई में महिला नेतृत्व को मिली अहम जिम्मेदारी, पंकज जयसवाल बनीं तहसील अध्यक्ष

शाहगंज इकाई में महिला नेतृत्व को मिली अहम जिम्मेदारी,...

Topics

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी मंडल प्रभारी

अमन विश्वकर्मा बने राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के वाराणसी...

जाको राखे साइयां….मार सकै ना कोय….चमत्‍कार में आप भी करेंगे ‘विश्‍वास’

जाको राखे साइयां....मार सकै ना कोय....चमत्‍कार में आप भी...

Jaunpur News:विद्यालय पर समर कैंप का हुआ आयोजन —

विद्यालय पर समर कैंप का हुआ आयोजन --- रिपोर्ट-मनोज कुमार...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!